Tag: Dekho Aakaash Prabhu Ki | देखो आकाश प्रभु की महिमा गाये
-
Dekho Aakaash Prabhu Ki | देखो आकाश प्रभु की महिमा गाये
देखो आकाश प्रभु की महिमा गायेहर तरफ खुदा का ही जलाल पाया जाएसारी पृथ्वी के लोग ये गीत गायेंनगमे तारीफों के प्रभु के नाम चढ़ाएं बड़े और अद्भुत कामों को वो करताकाएनात अपनी महिमा से वो भरताउसके ही हुकुम से सूरज भी अपने स्थान पे जाएशान खुदा की तारे भी सब मिलके दिखाएँ प्रभु भला…